Transcript of दाँतो की हर एक समस्या का समाधान | खोखले, पीले, कीड़ा लगे दाँतों से छुटकारा पाओ | DIY Tooth Powder
Video Transcript:
दोस्तों आज के इस वीडियो में मैं आपको एक ऐसा होममेड टूथ पाउडर बनाना सिखाऊंगा जो कि ना सिर्फ आपके दांतों को मजबूत बनाएगा बल्कि दांतों से जुड़ी लगभग सभी कॉमन प्रॉब्लम्स जैसे कि कैविटीज दांतों में कीड़ा लगना दर्द और ठंडा गरम पानी लगना जैसी प्रॉब्लम्स में भी आपको बहुत आराम देगा यह दंत मंजन 100% नेचुरल है अफोर्डेबल है और दांतों के लिए बेहद फायदेमंद है तो आज के इस वीडियो में हम जानेंगे कि यह टूथ पाउडर किन-किन चीजों से मिलकर बनता है इसको तैयार करने का तरीका क्या है और इसको किस तरह से इस्तेमाल करना होता है दोस्तों मेरे एक बहुत ही करीबी मित्र हैं एक दोस्त हैं डॉक्टर सुनील जो कि एक ऑर्थोपेडिक सर्जन है तो ये जो डॉक्टर सुनील हैं इनको हमेशा डेंटल प्रॉब्लम्स रहा करती थी कभी कैविटीज कभी ब्लीडिंग गर्म्स और कभी सेंसिटिविटी वगैरह यह बार-बार नए-नए टूथपेस्ट ट्राई करते थे बट कोई भी लॉन्ग टर्म में फायदा उनको मिल नहीं पा रहा था एक दिन डॉक्टर सुनील जो थे वह मेरे पास आए मुझसे मिलने और मुझसे पूछा कि यार कोई ऐसे नेचुरल तरीका बताओ जिससे कि मेरे जो दांत हैं वो मजबूत रहें और जो मेरी मसूड़ों की प्रॉब्लम्स हैं वो पूरी जड़ से ठीक हो जाए तो मैंने कहा ठीक है बिल्कुल एक बहुत ही बढ़िया हर्बल टूथ पाउडर है जो कि पूरा नेचुरल है और बहुत ही इफेक्टिव है बट एक शर्त है कि इसके लिए तुम्हें थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि यह जो पाउडर है यह तुम्हें बाजार में नहीं मिलेगा यह आपको खुद बनाना पड़ेगा अब वो काफी टाइम से परेशान तो थे ही तो बोले कि ठीक है यार थोड़ी मेहनत कर लेंगे मैं इसको बना लूंगा आप मुझे इसका तरीका सिखा दो तो मैंने उनको यह सेम मेथड सिखाया यह सेम फार्मूला बताया जो कि आज मैं आपको बताने वाला हूं दोस्तों एंड ट्रस्ट मी बस एक महीने के अंदर ही डॉ सुनील की जो ब्लीडिंग गम्स की प्रॉब्लम थी वो ठीक हो गई सेंसिटिविटी कम हो गई और उनके दांत वापस से मजबूत हो गए तो अगर आप भी डॉक्टर सुनील की तरह काफी टाइम से डेंटल प्रॉब्लम्स को फेस कर रहे हैं तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल कर करके थक गए हैं तो फटाफट से एक पेन और पेपर लेकर बैठ जाइए और इसके जो इंग्रेडिएंट्स हैं उनको नोट कर लीजिए तो हमारे इस पाउडर का सबसे पहला और हीरो इंग्रेडिएंट जो है दोस्तों वो है नीम पाउडर नीम की बात करें तो इसका एंटीबक्टीरियल पावर इतना स्ट्रांग है कि यह हार्मफुल बैक्टीरिया को बहुत ही आसानी से किल करके आपके मसूड़ों को आपके दांतों को हील करने का काम करता है इनफैक्ट आयुर्वेद कहता है कि नीम के बिना डेंटल केयर बिल्कुल अधूरी है दूसरा इंग्रेडिएंट है लौंग का पाउडर लौंग का यूजिनल एक नेचुरल पेन किलर है जो कि इनफेक्शंस को भी दूर करता है तीसरा है हल्दी पाउडर हल्दी आप जानते ही हैं मसूड़ों की सूजन को कम करती है और एक नेचुरल हीलर का काम करती है चौथा है सेंधा नमक और पांचवा है बेकिंग सोडा सेंधा नमक जो है यह दांतों को जेंटली स्क्रब करता है स्टेंस को रिमूव करता है और गम्स को नेचुरली स्ट्रेंथन करता है और जो बेकिंग सोडा है यह टीथ वाइटनिंग के लिए यानी दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए एक नेचुरल रेमेडी है जो कि प्लैक को हटाती है और आपके मुंह के पीएच बैलेंस को मेंटेन रखती है तो ये है वो पांच नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जो कि मिलकर एक ऐसा हर्बल टूथ पाउडर बनाते हैं दोस्तों जो कि आपके डेंटल हेल्थ को नेचुरली ट्रांसफॉर्म कर सकता है बहुत ही फायदा करता है दोस्तों वीडियो में आगे बढ़ने से पहले मैं आपके लिए एक बहुत खास अनाउंसमेंट लेकर आया हूं पिछले कई महीनों से आप लोग बार-बार एक रिक्वेस्ट कर रहे थे कि क्या आप पर्सनल कंसल्टेशन देते हैं और अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स आपसे हम कैसे डिस्कस कर सकते हैं तो आपकी इन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मैं और मेरी टीम लेकर आए हैं ऑनलाइन होलिस्टिक हेल्थ कंसल्टेशन सर्विस अब आप अपनी हेल्थ प्रॉब्लम के सॉलशंस घर पर बैठे हुए भी प्राप्त कर सकते हैं सिर्फ एक फॉर्म को भर के जी हां आपको सिर्फ एक सिंपल फॉर्म को भरना है जिसमें आप अपनी हेल्थ प्रॉब्लम अपने सिम्टम्स और कंप्लीट मेडिकल हिस्ट्री को मेंशन करेंगे मैं और मेरी एक्सपर्ट टीम उस फॉर्म को डिटेल में एनालाइज करेगी और आपको एक पर्सनलाइज्ड होलिस्टिक हेल्थ प्लान देगी जिसमें डाइट आयुर्वेदिक हर्ब्स लाइफस्टाइल चेंजेस होम रेमेडीज और जरूरत पड़ी तो कुछ हर्बल मेडिसिंस भी आपको हम लोग सजेस्ट कर सकते हैं इस सर्विस में डायरेक्ट पर्सनल कॉल या फिर चैट मेरी तरफ से नहीं होगी लेकिन जो भी एडवाइस आप तक पहुंचेगी वो मेरी टीम के थ्रू मेरे गाइडेंस में बनाई जाएगी और अगर आपको कोई सवाल होगा उससे रिलेटेड तो आप चाहें या आपको कोई कंफ्यूजन होगा तो आप चाहें तो हमारी टीम को कॉल या WhatsApp के थ्रू भी कांटेक्ट कर पाएंगे तो देर किस बात की है नीचे डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए फॉर्म को भरिए और अपनी जर्नी टुवर्ड्स बेटर हेल्थ आज से ही शुरू कीजिए अपने इस हर्बल टूथ पाउडर के इंग्रेडिएंट्स को जानने के बाद दोस्तों आइए अब चलते हैं सबसे इंपॉर्टेंट स्टेप की तरफ यानी कि यह जो मैजिकल हर्बल टूथ पाउडर है यह हमें बनाना कैसे है ट्रस्ट मी गाइस ये प्रोसेस इतना सिंपल और क्विक है कि आपको लगेगा कि यार इसको तो बहुत पहले बना लेना चाहिए था बहुत ही पहले से इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए था तो सबसे पहले आप एक क्लीन बर्तन ले लीजिए जो कि पूरी तरह से साफ हो ड्राई हो इसमें मॉइस्चर बिल्कुल भी नहीं हो अदरवाइज जो आपका पाउडर है वो खराब हो जाएगा अब इस बर्तन के अंदर आप सबसे पहले यह सारे के सारे इंग्रेडिएंट्स एक जगह मिला दीजिए जो कि हमने आपको बताए हैं यानी कि आपको चाहिए दो टेबलस्पून नीम का पाउडर एक टेबलस्पून लौंग का पाउडर एक टेबलस्पून हल्दी पाउडर एक टीस्पून सेंधा नमक और एक टीस्पून बेकिंग सोडा इन सबको आप इस बर्तन में डालिए और आपस में अच्छी तरीके से मिक्स कर लीजिए फाइनली इस पाउडर को जब आप मिक्स कर लें तो एक एयर टाइट कंटेनर में एक बर्तन में जो कि एयर टाइट हो उसमें भर के इसको आप रख लीजिए एक बार बनाने के बाद इसको आप 3 महीने तक स्टोर करके आराम से रख सकते हैं इस पाउडर को यूज़ करने के लिए इसे आप थोड़ा सा पहले अपने हाथ पे निकालिए और फिर अपने टूथब्रश को आप हल्का सा धो लीजिए ताकि वह गीला हो जाए और उसमें आप यह पाउडर अपना लगाइए ताकि पाउडर उस पे चिपक जाए और फिर नॉर्मली जैसे हम लोग ब्रश करते हैं वैसे ही ब्रश कीजिए 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथ से आप ब्रश कीजिए और एनश्योर कीजिएगा कि आप मसूड़ों के ऊपर भी इसको जरूर लगाएं ब्रश करने के बाद ल्यूक वार्म वाटर से या फिर नॉर्मल वाटर से आप कुल्ला कर लीजिए यह प्रोसेस आप दिन में दो टाइम रेगुलर टूथपेस्ट अपना करने के बाद जरूर कीजिए दोस्तों अब बात करते हैं इस हर्बल टूथ पाउडर के बेनिफिट्स की तो सबसे पहला बेनिफिट है कैविटीज और प्लैक बिल्ड अप के प्रिवेंशन के लिए नीम और ग्लोव यह दोनों पावरफुल इंग्रेडिएंट्स उन बैक्टीरिया को किल करते हैं जो कि कैविटीज और प्लैक के लिए रिस्पांसिबल होते हैं सेकंड बेनिफिट है कि यह आपके मसूड़ों को स्ट्रांग बनाता है और सेंसिटिविटी को रिड्यूस करता है अगर आपको ठंडा गरम लगता है खाने में तो यह पाउडर उस सेंसिटिविटी को कम करने में आपकी हेल्प करेगा तीसरा बेनिफिट उन लोगों के लिए है जिन्हें सांस की बदबू की शिकायत रहती है अगर आपको मुंह के बदबू की प्रॉब्लम है तो इस पाउडर में मौजूद जो लौंग है और जो नीम है यह आपके मुंह के बैक्टीरिया को मार देता है जिससे कि सांस की बदबू खत्म होती है और लास्टली यह दांतों के पीलेपन को भी कम करता है दोस्तों यह जो हर्बल पाउडर है यह एक नेचुरल और बहुत ही अफोर्डेबल सॉल्यूशन है जो कि आपके दांतों को स्ट्रांग बनाता है और मसूड़ों की हेल्थ को इंप्रूव करता है सिंपल इंग्रेडिएंट्स ज़ीरो केमिकल्स और फुल बेनिफिट्स अगर आपको यह वीडियो पसंद आई हो तो इसको लाइक कीजिए शेयर कीजिए सभी के साथ जिनको डेंटल प्रॉब्लम्स हैं ताकि यह रेमेडी और लोगों तक भी पहुंच सके और नीचे कमेंट करके मुझे जरूर बताइए कि आपने जब इसे ट्राई किया तो आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा ऐसे ही और भी इफेक्टिव और नेचुरल रेमेडीज के लिए चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और अगर वीडियो पसंद आई हो तो लाइक भी कर दीजिए मिलते हैं अगली वीडियो में तब तक के लिए बाय बाय
दाँतो की हर एक समस्या का समाधान | खोखले, पीले, कीड़ा लगे दाँतों से छुटकारा पाओ | DIY Tooth Powder
Channel: Healthy Hamesha
Share transcript:
Want to generate another YouTube transcript?
Enter a YouTube URL below to generate a new transcript.