Transcript of Urdu Ai Master Class on Automation | Class #1 | Urdu AI
Video Transcript:
अस्सलाम वालेकुम दोस्तों मेरा नाम कैसर रजा है और मैं उर्दू एआई की तरफ से आप सबको उर्दू एआई मास्टर क्लास ऑन ऑटोमेशन में खुशामदीद कहता हूं मुझे बहुत खुशी हुई है कि आपने रजिस्टर कराया और इस वक्त यहां पर मौजूद यह वीडियो देख रहे हैं मैं आपको फॉर्मली वेलकम करता हूं आज की यह हमारी पहली इंट्रोडक्टरी क्लास है जिसमें हमारा गोल है कि इस वीडियो के इख्तताम तक आप उर्दू एआई को मुझे और इस मास्टर क्लास के आईडिया को जान सकें कि इस मास्टर क्लास ऑन ऑटोमेशन में हम क्या सीखेंगे तो इस वीडियो के इख्तताम पर आपको यह तीनचार चीजें जो मैंने अभी आपके साथ डिस्कस की आपको मालूम होंगी मैं कौन हूं उर्दू एआई क्या है हम यह काम क्यों करते हैं ऑटोमेशन क्या है आपको ऑटोमेशन क्यों सीखनी चाहिए और हम क्या सीखेंगे अगली 8 से नौ क्लासेस में सो शुरुआत करते हैं सबसे पहले मैं कौन हूं मैं यूजुअली सोशल मीडिया पर यह सारी चीजें बताता नहीं लेकिन क्योंकि आप मैं आपको बहुत अपना समझता हूं और मुझे लगता है कि आप जितना मुझे जान पाएंगे उतना मेरे पर्सपेक्टिव को या मेरी बताई गई चीजों को समझ पाएंगे कि यह कैसर भाई जो बता रहे हैं वह किस एंगल से या किस पर्सपेक्टिव से बता रहे हैं मेरा नाम कैसर रुजा है और मेरा ताल्लुक लसबेला बलचिस्तान से है मैं इस वक्त तीन से चार इनिशिएटिव्स को लीड करता हूं उनका एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हूं चीफ एग्जीक्यूटिव हूं जो भी आप कहें उनमें से एक वांग है वेलफेयर एसोसिएशन फॉर न्यू जनरेशन जो हमारी नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है उसका मैं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हूं हम मुख्तलिफ इंटरनेशनल और नेशनल डोनर्स के साथ काम करते हैं कम्युनिटी में इंपैक्ट क्रिएट करते हैं उसके साथ-साथ मैं फाउंडर हूं वांग लेब ऑफ इनोवेशन का जो पाकिस्तान की पहली रूरल इनोवेशन लेब है जहां पे हम बच्चे और बच्चियों को एआई टेक्नोलॉजी डिजिटल स्किल्स वो सिखाते हैं उनके लिए गांव के अंदर हमने यह इनेबलिंग एनवायरमेंट क्रिएट किया हुआ है यहां पर सब कुछ फ्री है यह सोलर पावर्ड है और बिल्कुल एक गांव के बीच में है मुझे लगता है हमारा यह यकीन है कि इंटरनेट बहुत पावरफुल है और लोगों की जिंदगी बदल सकता है इसीलिए हमने इसको बिल्कुल गांव में ले गए हैं कि वहां पर लोग आकर सीखें बच्चे बच्चियां खवातीन और इससे इस्तफादा हासिल कर सकें या फायदा ले सकें इसके अलावा एक और नया वेंचर है जो हमने रिसेंटली शुरू किया वायर के नाम से वांग इनिशिएटिव फॉर रूरल एंपावरमेंट यह हमारा सोशल इंटरप्राइज मॉडल है आप ऐसे समझे कि यह बिजनेस मॉडल है हमने गांव की खवातीन को ट्रेन किया है वो हमारे स्टिचिंग यूनिट में आके प्रोडक्ट स्टिच करती हैं उसको हम वायर के जरिए मार्केट करते हैं उनकी बच्चियों को जिनको हम वांग लेब ऑफ इनोवेशन या वली में स्किल सिखाते हैं वही अपनी वालदाओं की या बड़ी बहनों की जिनकी फॉर्मल एजुकेशन नहीं है उन प्रोडक्ट्स को वो इंटरनेशनल या नेशनल मार्केट्स में सेल करती हैं इसके अलावा आप जिस प्लेटफार्म पर हैं यह मेरा चौथा इनिशिएटिव है जिसको हम उर्दू एआई के नाम से जानते हैं इसको अभी दो ढाई साल हो गए हैं और इस वक्त यह उर्दू जबान में सबसे बड़ा और पहला एआई डिजिटल एआई लिटरेसी इनिशिएटिव है हम एजुकेशनल प्लेटफार्म है हम कोई टेक्नोलॉजी कंपनी नहीं है जिससे हम लोगों को एआई के बारे में या मसनुई ज़हानत के बारे में आगाही देते हैं एजुकेशन देते हैं और सिखाते हैं कि वह कैसे आसानी से एआई को या मसनूई जहानत को समझ सकते हैं यह सब मेरे इनिशिएटिव्स हैं जो मैंने बताए कि जिनको मैं लीड करता हूं मेरे अकेले नहीं है ऑफ कोर्स मेरे साथ टीम है जिनको मैं रिपोर्ट करता हूं जो मुझे रिपोर्ट करते हैं मिलकर काम करते हैं और क्योंकि आप जाहरी तौर पर मुझे जानते हैं तो यह आपको बताना लाजमी था मैं एज अ इंडिविजुअल कौन हूं यह भी आपके लिए जानना जरूरी है कि मैं कोई रेगुलर कंटेंट क्रिएटर नहीं हूं कि मैं कंटेंट बना रहा हूं मैं जो भी आपके साथ चीजें शेयर करूंगा वो सारे मेरे तजुर्बात मेरे पिछले 1415 सालों के काम को लेकर है मैं इस वक्त 34 साल का हूं 34 इयर्स अगर आप परेशान थे कि मैं बहुत बड़ा हूं या बहुत छोटा हूं और मैं यह काम पिछले तकरीबन कोई 15 20 सालों से कर रहा हूं जब से समझ आई है ये छोटी तस्वीर में आप मुझे देख सकते हैं तो मेरा हमेशा हमेशा से मेरी ये कोशिश रही है कि मैं अपने होने का अपने वजूद का इस जमीन पर असर दिखाऊं कि मैं मौजूद हूं और मेरे होने से कुछ ना कुछ फर्क पड़ता है सो मेरी एजुकेशन जो है तालीम वो मैंने तीन मास्टर्स किए हुए हैं पाकिस्तान में बलचिस्तान से अमेरिका में मास्टर्स इन सस्टेनेबल इंटरनेशनल डेवलपमेंट मेच से और पीस बिल्डिंग एंड कोलबोरेटिव डेवलपमेंट कनाडा से और कुछ 15 से 20 कंट्रीज में मैंने रश की है काम किया है इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशंस के साथ सीखा है काम किया है और लाखों डॉलर जिसे कहते हैं मैं यूजुअली वो नहीं बताता उस तरह कमाने वाले नहीं मैंने रेज किए हैं अपनी फाउंडेशंस के लिए ऑर्गेनाइजेशन से ऑर्गेनाइजेशन के जिनके साथ फिर मैंने मिलकर कम्युनिटी के लिए या इंपैक्ट क्रिएट किया है और मेरा काम जो है वह ग्लोबली रिकॉग्नाइज्ड है ब्रिटिश काउंसिल से लेके हुकूमते पाकिस्तान से लेकर अमेरिकन स्टेट गवर्नमेंट डिपार्टमेंट से लेकर बहुत सारे इदारों के अवार्ड्स और जो सारी चीजें हैं वो सारी हैं और साथ-साथ में मेरा जो इंपैक्ट है वो मैं ट्रेनिंग्स के शोबे से भी रहा हूं जब मैं बहुत आज से 15 साल पहले लोगों को इन पर्सन ट्रेनिंग्स करवाता था शुरू की थी कोई 506 हजार लोग उस वक्त मैंने ट्रेन किए थे आज से 5 साल पहले अब मैं ज्यादा काम ऑनलाइन ही करता हूं और पिछले कई सालों में मैं गवर्नमेंट्स को डिफरेंट इंटरनेशनल और नेशनल एनजीओस को ऑर्गेनाइजेशंस को म्युनिसिपल गवर्नमेंट्स को एजुकेट करता रहा हूं ट्रेन करता रहा हूं एडवाइस देता रहा हूं और वक्तन फवन कौम से खिताब भी करता हूं यह सारा आपको बताने का मकसद किसी भी तौर पर आपको अपने आप से इंस्पायर करना या मुतासिर करना नहीं है मुझे इन रिकॉग्निशनंस की और इन चीजों की अब जरूरत नहीं रही एक वक्त मैं था जब छोटा था अब मैं इन सब फ से होके बाहर निकल आया हूं और मेरा फोकस है कि मैं किस तरह इंपैक्ट क्रिएट करूं यही वजह है कि मैं जितना भी काम करता हूं उसमें अपनी 100% डालता हूं कि कोई सीखे और मेरे सिखाए गए इंफॉर्मेशन से या मेरी दी गई मालूमात की बुनियाद पर उसकी जिंदगी में बेहतरी आए और मेरा यह भरपूर मतलब भरपूर यकीन है कि हम सब इक्वली टैलेंटेड हैं आप यह जो वीडियो देख रहे हैं चाहे आप किसी जो है वह साउथ पंजाब के किसी गांव में बैठे हैं सिंध में कहीं डेरकी में बैठे हुए हैं या वजीरिस्तान में बैठे हुए हैं या बलचिस्तान के किसी जिला में या गिलगित में आजाद कश्मीर में बैठे हुए हैं आप भी इक्वली टैलेंटेड हैं हम सबके पास टैलेंट इक्वल है बट दुनिया में थोड़ी सी नाइंसाफियां है तो अपॉर्चुनिटीज सबको बराबर नहीं मिलती मैं कोई बहुत बड़े घराने से नहीं आया हूं मेरे वालिद साहब रिटायर्ड हुए हैं एस अ क्लर्क मैं आठ नौ भाइयों में से एक हूं और मैं सरकारी स्कूलों में गया हूं फाइनेंशियली ये चीजें पॉसिबल नहीं थी बट मुझे किस्मत ने और बहुत सारे अच्छे दोस्तों ने सिखाने वालों ने साथ दिया कि मेरे लिए रास्ते बनते गए और थोड़ी बहुत मेहनत की जिसकी वजह से ये चीजें आसान हुई पिछले कई सालों से मैं यही काम करता आ रहा हूं कि मैं अपने होने से लोगों की जिंदगी पर इंपैक्ट क्रिएट करूं इस सब कुछ को फ्री सिखाने का मकसद सिर्फ यही है कि हम यहां पर रहते हुए अपनी इस जमीन पर लोगों के लिए आसानियां पैदा कर सकें सो आप जितना भी मेरा काम जाके देखेंगे एक्सप्लोर करेंगे हमारा मिशन यही है वांग के जरिए वली के जरिए उर्दू एआई के जरिए वायर के जरिए कि हम लोगों की जिंदगी में बेहतरी ला सकें जो आने वाला मुस्तकबिल है वह गुजरे हुए कल से बेहतर हो आप यह तसावीर देख सकते हैं यह सारे वह काम जो अभी करने होते हैं वो मैं कर चुका हूं तो मुझे आपकी सिर्फ दुआएं और आपकी मोहब्बत और रिस्पेक्ट मेरे लिए काफी है और आप सीख कर दूसरे लोगों को सिखाएंगे तो दैट इज इनफ फॉर मी ठीक है यह बताना इसलिए जरूरी था कि आप जान सके कि मैं जो तजुर्बात शेयर कर रहा हूं वह किस पर्सपेक्टिव से आ रहे हैं मैं यहां वहां से पढ़ के नहीं बल्कि खुद करके पढ़ के इंटेलेक्चुअली एकेडमिकली ऑफिशियली प्रोफेशनली समझ के आपके साथ शेयर कर रहा हूं ताकि आपको आईडिया हो कि आप जो सीख रहे हैं वो वाकई वैल्यू लाएगा आपकी लाइफ में यह मेरा छोटा सा तारुफ था और अब हम आते हैं अपनी मेजर या मेन क्लास पे कि ऑटोमेशन क्या है हम थोड़ी सांस लेते हैं ऑटोमेशन को आप ऐसे समझे कि यह एक ऐसा तरीका है कि जो बार-बार दोहराने के काम है वो खुद ब खुद हो जाए तो इसके बहुत सारे फीचर्स या तरीके या इसके सैंपल्स आपको इंटरनेट पर नजर आते रहे होंगे आते भी हैं और आते रहेंगे लेकिन हम बहुत इसको आसान तरीके से समझने की कोशिश करते हैं क्योंकि आप यहां पर हैं तो इसका मतलब है आप बहुत ज्यादा टेक्निकल नहीं है आप नए-नए हैं सीखना चाहते हैं बेसिक पे हैं और इससे पहले कि मैं आगे बढूं अगर आप नए हैं और अभी तक आपको एआई का ज्यादा आईडिया नहीं है तो मैं आपको हाइली हाइली रिकमेंड करूंगा कि पहले आप हमारी मास्टर क्लास जो है एआई मास्टर क्लास वहां पर मौजूद है प्लेलिस्ट में YouTube पर वो जाके देखें ताकि आपको बहुत सारे वो कांसेप्ट क्लियर हो जो शायद आपको यहां पर आसानी पैदा करेंगे लिखना कैसे है एआई का बेसिक इस्तेमाल कैसे है क्योंकि ये थोड़ा सा नेक्स्ट लेवल पर है कोशिश तो मेरी होगी कि मैं आसानी पैदा करूं बट अगर आपको कुछ चीजें समझ नहीं आई तो आपने हमारे YouTube पर जाना है उर्दू एआई मास्टर क्लास ऑन ऑटोमेशन की एक प्ले मास्टर क्लास की प्लेलिस्ट बनी है उसमें जाकर आपने वीडियोस देखनी है और बेसिक आईडिया लेना है ठीक है अब वापस यहां पर आते हैं सो हम इसमें जो हमारी अंडरस्टैंडिंग है हम बेसिक काम करेंगे कि अगर कोई फार्म भरता है तो उसको फिर ऑटो रिस्पांस कैसे जाए उसको कैसे ईमेल जाए उसको कैसे पर्सनलाइज्ड ईमेल जाए अगर हमने कोई इनवॉइस जनरेट करनी है कोई रिमाइंडर देना है तो उसको किस तरह हम ईमेल्स को ऑटोमेशन पर लगाएं कि मखसूस लोगों को मखसूस टाइम में या मखसूस ट्रिगर्स की सूरत में उनको ईमेल्स चली जाए ताकि आपको बार-बार सब कुछ लिखना ना पड़े एड्रेसेस डालना ना पड़े बल्कि यह ऑटोमेशन सिलसिले के तहत होते रहे मिसाल के तौर पर एक मिसाल भी ईमेल वाले मैं आपको देता हूं कि आपके पास मुलाजमीन हैं या आपके किराएदार हैं या आपके स्टूडेंट्स हैं और आपने उनको कहा है कि वह हर हफ्ते एक रिपोर्ट सबमिट करेंगे बट अभी आप हर हफ्ते उनको बताते हो कि अपनी रिपोर्ट सबमिट करो या यह करो लेकिन अगर आप ऑटोमेट कर देंगे तो आपको कुछ नहीं करना उनको खुद ब खुद फॉर एग्जांपल जुम्मे को दोपहर के 3:30 बजे ईमेल चली जाएगी कि अब्दुल वाहिद आपने रिपोर्ट सबमिट करनी है आज तारीख यह है आप इतने बजे से पहले पहले यह रिपोर्ट सबमिट कर दें ताकि आपको बार-बार वो काम रिपीट ना करना पड़े ठीक है इसी तरह रिपोर्ट बनानी है फाइल बनानी है आप एक जगह पे डाटा एंटर करेंगे आपके लिए पूरी रिपोर्ट तैयार हो के आ जाएगी और आगे भी वह प्रोसेस हो जाएगी और अभी जो हम करने जा रहे हैं ऑटोमेशन में आप ऐसे समझे कि हर चीज इससे जुड़ी हो ताकि आपको अलग-अलग काम नहीं करने पड़े जो जो करंट टाइम्स चल रहे हैं जिस तरह एआई दुनिया को बदल रही है सिर्फ सीखना जरूरी नहीं है स्मार्ट होकर सीखना जरूरी है कि कैसे आप अपने सीखे हुए को एक्शन में लाते हैं उसको उसको प्रैक्टिकल यूज़ बनाते हैं ठीक है इसके आगे मैं आपको बताऊंगा अभी इसके इस्तेमालात कहां होंगे और हम कैसे इसको सेलेबल स्किल बना सकते हैं इस पर भी आगे चलके बात करेंगे सो इस वक्त दुनिया में कौन-कौन से ऑटोमेशन टूल्स हैं जो बहुत मशहूर हैं नंबर वन जेपियर है यह आपको नो कोड लो कोड की एक टेक्निक है जो यूज़ होती है नो कोड लो कोड की टेक्निक ये होती है कि कोई ज्यादा पहले आज से पहले भी ऑटोमेशन थी लेकिन बहुत ज्यादा कोडिंग करनी पड़ती थी और यह सिर्फ उन लोगों के लिए थी जिनको कोडिंग आती थी मेरी तरह या आपकी तरह कई लोगों के लिए नहीं थी क्योंकि इसमें कोडिंग आना जरूरी होती है कि आप यह कोड लिखोगे तो यह होगा अगर अलिफ यह करेगा तो जिम ये करेगा बट मुझे और आपको कोडिंग नहीं आती तो हम यह नहीं कर सकते थे सो अब नए टूल्स आए हैं जो नो कोड लो कोड टूल हैं नो कोड में तो बिल्कुल टूल नहीं होता आप ड्रैग करके रखोगे और आप ऑटोमेटिकली चीजें होती जाएंगी और कुछ फिर लो कोड टूल्स हैं कि आप हल्का सा कोड लिखोगे और वो फिर काम होते रहेंगे बट अब लो कोड भी आसान हो गया है आप पूछिए क्यों क्योंकि अब एआई कोड लिखती है ठीक है सो अगर आपको एआई की समझ आ गई कि एआई से कैसे काम करवाना है तो आप छोटे-मोटे कोड लिख के वो काम कर सकते हैं जिसके लिए पहले आपको कोडिंग आना चाहिए थी तो हम जिस प्रोसेस पे काम करेंगे उसप हम कोड भी लिखेंगे लेकिन हम नहीं लिखेंगे हमने हमारी दोस्त एआई लिखेगी ठीक है सो ये कुछ जो टूल्स हैं मैं बता देता हूं जो ऑलरेडी मार्केट में एक्सिस्ट करते हैं zपियर है मेक है आपने नाम सुना होगा N8 एन है पावर ऑटोमेट है जो Microsoft का है और Google एप स्क्रिप्ट है सो इनमें से कुछ महंगे हैं कुछ का ट्रायल थोड़ा सा डिफरेंट है यह डिफरेंट चीजों पे डिफरेंट काम करते हैं अच्छे हैं अगर आपके पास एक्सेस है आप पेड वर्जन खरीद सकते हैं और इसका फायदा यह है नुकसान भी है या फ़ायदा भी है कि यह एडवांस होते हैं और इनको चलाने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन चाहिए होती है इंटीग्रेशन हो जाती है लेकिन आपको सब्सक्रिप्शन चाहिए होती है हमारा जो इस गेम में फोकस रहेगा वो होगा Google एप स्क्रिप्ट google एप स्क्रिप्ट यह टूल पहले भी था लेकिन इसमें जो जिद्दत आई है वह अभी आई है और एआई की मदद से यह बिल्कुल आप समझे कि एक खजाना बन गया है जो अभी तक ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं है कि यह कैसे काम करता है और इससे कैसे फायदा ले सकते हैं अगर आप फ्रीलांसर हैं तो आप जरा अपवर्क पे और Fiverr पे इस तरह की चीजों पर जाकर सर्च करें कि लोग कितने पैसे देते हैं यह काम कराने के लिए और हम आगे थोड़े एग्जांपल्स देंगे तो आपको समझ आएगा कि आप इससे क्या-क्या कर सकते हैं सही है सो Google एप स्क्रिप्ट क्या करता है google एप स्क्रिप्ट जो है यह एक ऐसा टूल है Google का जो Google के मल्टीपल जो भी उसके एप्लीकेशनेशंस हैं उनके साथ काम करता है जैसे Google शीट्स हो गया जो Microsoft Exl की तरह Google का क्लाउड में शीट है ठीक है google डॉक्यूमेंट हो गया google ड्राइव के साथ काम करता है gmail के साथ काम करता है google कैलेंडर के साथ काम करता है और Google के जो और डिफरेंट फंक्शनंस हैं उनके साथ यह काम करता है मिसाल के तौर पर अब आपको मैं थोड़ी सी और आसान एग्जांपल्स देता हूं मिसाल के तौर पर आप इस एप स्क्रिप्ट के जरिए Google फॉर्म में कोई फॉर्म आए और वह डाटा शीट में चला जाए शीट से एप स्क्रिप्ट लेकर उसकी फाइल बनाकर जो है वह ड्राइव में सेंड करें ड्राइव से स्क्रिप्ट उस बंदे को वह फाइल ईमेल कर दे अब बात समझ आ रही है आपको आपको कुछ नहीं करना होगा आपने फॉर्म भेजे लोगों को कहा कि यह फॉर्म फिल करो फॉर्म आया शीट में डाटा गया शीट से एप स्क्रिप्ट ने बोला ओके इसकी सर्टिफिकेट बनाओ google डॉक में वह ड्राइव में सेव होगी ड्राइव से जो है वह एप स्क्रिप्ट उसको बंदे को या बंदी को Gmail कर देगा सिमिलरली आप सोचिए अगर आपने इनवॉइस बनानी है रिजल्ट कार्ड बनाना है कुछ भी बनाना है तो वो आपका फॉर एग्जांपल एक और एग्जांपल लेते हैं आपके टीचर हैं आपने टीचर को बोला कि आपने रिजल्ट अपने बच्चों का इस फॉर्म में जाकर सबमिट करना है आप स्कूल के हेड टीचर हैं टीचर ने बच्चे का नाम लिखा उसका रोल नंबर लिखा यहां पर रिजल्ट अपडेट किया वह शीट में आया आपने शीट में देखा कि हां इसने सही लिखा हुआ है आपने अप्रूवल दी यह Google डॉक्यूमेंट में गया बच्चे का रिजल्ट कार्ड बना उसकी कॉपी Google ड्राइव में सेव हुई और ईमेल चली गई वालिद को या वालदेन को कि आपके बच्चे का इस महीने का रिजल्ट कार्ड है आप देख रहे हैं आपने सिर्फ यस किया है आपने यस भी नहीं किया टीचर पे आपने भरोसा किया टीचर ने सिर्फ यह फॉर्म भरा और बाकी काम सारा एप स्क्रिप्ट ने कर दिया मजे की बात यह है कि यह फ्री में है ठीक है देखिए क्योंकि यह Google का आपको जो Gmail का मेन अकाउंट है उसके साथ लिंक है सो हम इसलिए इस पे प्रैक्टिस कर रहे हैं एटलीस्ट जो बेसिक्स हैं जो 100 फॉर एग्जांपल मैं आपको लिमिटेशन बताऊं इसमें आप मिलियंस का डाटा डाल सकते हैं शीट्स में ये फ्री है ईमेल्स आप डेली कर सकते हैं वो तकरीबन 150 हैं एक अकाउंट से ठीक है कि वो ऑटोमेशन पे लोगों को ईमेल जाती रहेगी 150 ईमेल्स बट जितने ज्यादा अकाउंट्स उतनी ज्यादा ईमेल्स और ये सारी गेम्स हम आगे चल के समझेंगे ठीक है अब इसको क्लास को लंबा नहीं करते आई डोंट नो कितनी लंबी क्लास हो गई है सो हम इसको खत्म करने की तरफ आते हैं अब आपका टास्क यह है इस अगले क्लास तक आने तक आप मैंने मार्क ऐसे रखा हुआ है कि मैं अगली क्लास कब रिलीज करूंगा तो इसमें हमारे पास तकरीबन कोई 6000 लोगों ने रजिस्टर्ड किया है तो यह वीडियो आप समय 6000 सीखने वालों को जा रही है तो मैंने कंडीशन ऐसे लगाई है किकिकि कुछ लोग देखते हैं कुछ लेट हो जाते हैं कुछ जल्दी देखते हैं कुछ के पास इंटरनेट नहीं होता तो कम से कम जब हजार लोग देखेंगे तो हम अगली क्लास रिलीज करेंगे क्योंकि कुछ के पास इंटरनेट नहीं होता कुछ के पास जो है वह मटेरियल नहीं होता और जो आपको तो यह पता होगा आपको पहली ईमेल आई है आपने एग्री किया है कि आप क्लास देखेंगे उस पर अपना फीडबैक देंगे यह आपका क्लास में रहने का वायद रिक्वायरमेंट है कि आप वाकई में सीख रहे हैं सो मुझे कैसे पता चलेगा कि आप सीख रहे हैं आप अपना फीडबैक दे रहे हैं तो उसके लिए टास्क यह है कि इस वीडियो के नीचे ईमेल में नहीं वीडियो के नीचे YouTube पर आप अपना फीड अपना इंट्रोडक्शन कराएंगे इंट्रोडक्शन यह नहीं कि मेरा नाम अब्दुल्ला है मैं लयारी से हूं या मेरा नाम कलीमुल्ला है मैं विहाड़ी से हूं या मेरा नाम फातिमा है मैं जो है सांगला से हूं नहीं आपने अपना तारुफ लिखना है कि आप इसको कैसे यूज करेंगे जो अभी तक हमने इंट्रोडक्शन किया वह आपको कैसे मदद दे सकता है आपका काम ऐसा है आपका प्रोफेशन ऐसा है या आपकी सीखने की जुस्तजू है क्या करना चाहती है थोड़ा सा बड़ा होगा तारुफ इसे आम कॉपी पेस्ट वाला नहीं मैं चाहता हूं कि आप जब यह काम सीख रहे हैं तो आप प्रोफेशनल अंदाज में बात करें भले उर्दू में लिखें अंग्रेजी में लिखें बलोची में सिंधी में पश्तों में किसी भी जबान में लिखें बट आप अपना तारुफ ऐसे कराएंगे जैसे वाकई लगे कि आप एक प्रोफेशनल शख्स हैं ठीक है ये आप कैसे करेंगे ये आपको पता है क्योंकि आप एआई सीखे हैं तो आपको पता होगा तो आप अपना तारुफ कराएंगे आप बताएंगे कि आप इस कोर्स से क्या एक्सपेक्ट करते हैं जो मैंने बताए हैं ऑब्जेक्टिव्स इसी पे हम रहेंगे तो आपको आईडिया हो गया होगा और इसके साथ-साथ आप अपने Google की जो ईमेल है उस पे ऊपर जाएंगे तो Google डॉक्स पे आप जाएंगे google शीट्स पे जाएंगे google फॉर्म्स पे जाएंगे यह जाके आप देख सकते हैं कि यह चीजें सारी कहां पर है और इसमें क्या-क्या फंक्शनंस मौजूद हैं और जैसे ही आप फॉर एग्जांपल इनमें से किसी भी ऑप्शन पे जाएंगे और उनके टूल्स पे क्लिक करेंगे तो आपको एक्सटेंशन में एप स्क्रिप्ट का ऑप्शन नजर आएगा ठीक है उसको आप जाके फिलहाल सिर्फ देखें अगली क्लास में हम बाकायदा से जो एप स्क्रिप्ट है उसको एक्सप्लेन करेंगे ठीक है सो यहां पर क्लास को खत्म करते हैं इस क्लास में हमने जाना कि उर्दू एआई क्या है मैं कौन हूं और आपके लिए क्यों जानना जरूरी था कि मैं क्यों हूं हमने इस क्लास का बेसिक इंट्रोडक्शन लिया ऑटोमेशन के इंट्रोडक्शन को समझा कौन से टूल्स हैं और हम कौन से टूल पर काम करेंगे और इससे हमारे लिए क्या पॉसिबिलिटीज हैं आप अपना बहुत सारा ख्याल रखिएगा और मुझे फीडबैक में फिर बताइएगा कि आपने क्या सीखा आप कौन हैं मुझे आपके फीडबैक का इंतजार है याद रखें मैं सबको जानता हूं जो रजिस्टर्ड हुए हैं मैं सबका फीडबैक पढूंगा तो मैं चाहता हूं कि मैं आपको पर्सनली जानू कि आप कितने जबरदस्त शख्स हैं अपना बहुत सारा ख्याल रखिएगा मेरे लिए दुआ कीजिएगा उर्दू एआई को फॉलो करते रह अल्लाह हाफिज
Urdu Ai Master Class on Automation | Class #1 | Urdu AI
Channel: Urdu Ai
Share transcript:
Want to generate another YouTube transcript?
Enter a YouTube URL below to generate a new transcript.