Transcript of Mummy Aur Shopping | Zakir Khan | Stand Up Comedy | Sukha Puri 9
Video Transcript:
बहुत अच्छे लग रहे हैं आप लोग सब बहुत खूबसूरत लग रहे हैं तैयार हो झूठ बोलने की नहीं रखी हॉट लग रहे हो जिंदगी में यही कमाए लौंडे हॉट बोलते जिंदगी जैसे-जैसे बदलती है आप नई-नई चीजें सीखते हो है ना तो अब मैं क्या अमीरों के बच्चों के साथ हैंग आउट करने लगा हूं और मैंने देखा रोते रहते हैं पूरे टाइम्स ब्रो माय डैड वाज़ नॉट अराउंड ब्रो आई हैड एन एब्सेंटी फादर भूल गई तू अमीर इसीलिए क्योंकि तेरा बाप घर पे नहीं था वो घर पे होता तू गरीब होता समझे हमारे फादर साहब अभी रिटायर हुए हैं 4 साल पहले एक बार हमारे पापा टीवी देख रहे हैं पापा लोग टीवी कैसे देखते हैं ना कि ये शहर किसने बसाया मैंने ये देश कौन चला रहा है मैं लोग सांस किसकी वजह से ले रहे हैं मेरी वजह से तो हमारी मम्मी आई कह रही अजी सुनते हो इतने प्यार से बोला मेरे तो हाथ से निवाला छूट गया तो मैंने देखा ये लोग क्या बात करते थे मम्मी ने जैसे ही बोला "अजी सुन रहे हो?" पापा ने टीवी बंद किया तकिया लगाया शॉल ओढ़ के मुंह ढाक के सो गए वो आदमी मैंने कहा ये लोग करते क्या रहे थे?" जरा देखूं तो तो मैं साइड में खड़े होकर के देख रहा हूं हमारी मम्मी और पापा बात कर रहे हैं मम्मी कह रही क्या हुआ पापा कह रहे मम्मी कह रही सुन रहे हो पापा कह रहे नहीं फिर मम्मी ने शॉल हटाई कह रहे क्या हो गया है कह रहे मुझे बुखार हो रहा है मम्मी ने टच किया बोले कहां हो रहा है गर्म तो नहीं लग रहा है तो कह रहे हैं कि हड्डी का बुखार है 2 घंटे बाद चढ़ेगा ओके फाइन ग्रेट गुड आई एग्री फिर कह रहे हैं फिर मम्मी ने जो बात बोली उसके बाद से मेरा और मेरी मम्मी का रिलेशन हमेशा हमेशा के लिए चेंज हो गया है ना मुझे नहीं पता था कि मेरी मम्मी भी तो लड़की है और बिल्कुल आप जैसी है सेम मेरी मां है ना उन्होंने कहा कि मुझे एक सगाई के फंक्शन में जाना है और मेरे पास सगाई में पहनने लायक कपड़े और क्या हम क्या तीन भाई थे ना तो हमारे घर में सेंसिटिविटी और मेकअप का सामान दोनों नहीं आ पाए हमने मां-बाप ऐसे देखे हैं कि इस आदमी से डरना है ये औरत काम करती है ठीक है बीइंग वेरी ऑनेस्ट तो पहली बार मुझे लगा कि अरे यार मम्मी भी तो लड़की है मम्मी को भी तो सजना सवरना अच्छे कपड़े पहनना अच्छा लगता होगा तो मुझे बड़ा प्यार आया लाड आया मम्मी पे तो मैंने मम्मी को बोला कि मम्मी मैं लेके चलता हूं आपको शॉपिंग में मेरे साथ चलिए राइट है ना पर मेरी मम्मी बिल्कुल आप लोगों की जैसी लड़की है बिल्कुल बेसिक टिपिकल गर्ल कि जो भी लड़का ध्यान दे रहा है उससे मैं क्यों बात करूं जो इग्नोर कर रहा है उसी में तो घुसे रहना है 24 घंटे भाई अगला बंदा टस से मस नहीं हुआ जैसे सारी अरेंज मैरिजेस होती है मेरे साथ ही जाना पड़ा मैंने गाड़ी में मम्मी से पूछा मैंने कहा मम्मी पापा आपको शॉपिंग कैसे कराते हैं अच्छा हमारी मम्मी पापा की है चाइल्ड मैरिज तो मेरी मम्मी को पता भी नहीं है कंपेरेटिव भी नहीं है मेरी मम्मी के पास कुछ कि कुछ और क्या हो सकता था बेटर जो पापा ने सिखा दिया वही फाइनल है तो मैंने पूछा मम्मी पापा आपको शॉपिंग कैसे कराते थे तो मेरी मम्मी ने बताया मुझे कि पापा इंदौर में मम्मी को स्कूटर पे लेके जाते हैं बाजार और वहां बाजार पहुंचने के बाद कहते हैं कि 10 मिनट है तेरे पास मैं स्कूटर बंद नहीं करूंगा अगर तू वापस नहीं आया तो चला के घर चला जाऊंगा पापा के लिए रिस्पेक्ट और मम्मी के लिए बुरा मुझे एक साथ लग गया कि ये अलाउड है क्या मेरी मम्मी के साथ ऐसे कैसे किया पर ये अलाउड है क्या हम गए साहब एक सूट की दुकान पर माई मम्मी ने रिकॉर्ड टाइम में 7 मिनट में दो सूट पसंद किए कि ये दोनों पसंद है ये दिला दे 7 मिनट में दो सूट मेरा तो दिमाग खराब हो गया मैं पैसे देने लगा था अचानक से मुझे एक आईडिया आया कि मेरे पापा ने मेरे बचपन के इतने सारे प्लांस खराब करे हैं क्यों ना पापा की बंदी को गलत आदत डाल दी जाए अपना कौन सा रोज-रोज़ का लेना देना है भुगतेगा अगला भुगतेगा हमारा क्या तो मैंने बोला मम्मी आप ट्राई करके देखो मम्मी बोली यार ऐसे थोड़ी होता है मैंने कहा अरे हां ट्राई करके देखो मम्मी को ट्रायल का कांसेप्ट ही नहीं पता था कि ट्रायल कर सकते हो 45 मिनट हो गए फिर डेढ़ घंटा टाइप हो गया हमारी मम्मी रोती हुई बाहर आई हमको लगा कुछ लगभग तो नहीं गई तबीयत खराब हो गई क्या हुआ मैंने कहा मम्मी क्या हो गया कह रही कुछ नहीं मेरा लड़का बेचारा डेढ़ घंटे से बाहर खड़ा हुआ है तेरे पैर दुख रहे होंगे बेटा ये सुनके मेरी भी आंखें छलक गई मेरी भी आंखों में आंसू आ गए मैंने कहा मम्मी आपको पता नहीं है पिछले 10 साल में आपके बेटे के साथ क्या-क्या हुआ है बहुत तीनती दिन गर्ल्स एंड गिव मी चेयर लड़कियों को थोड़ा ओवर ट्रेन कर दिया है इस समाज ने हर कोई ज्ञान दे दे रहा है उनको आती जाती लड़कियों को लोग बोल दे रहे बेटा पता है ना सास से कैसे डील करना है और नंदों को दबा के रखना है और जेठानी और देवरानी को मुंह नहीं लगाना है लड़की कह रही है मेरी जिससे शादी हो रही है वो अनाथ है कह रही फिर भी मैं बता रही हूं सास से कैसे डील करूं लड़कों को कोई कुछ बताता ही नहीं है ना पहले वालों को पता था ना बाद वालों को पता था बस ऐसी मोटा-मोटी सा कह देते हैं फोड़ दियो बेटा फोड़ दियो अरे फोड़ना क्या है भाई पहले ये तो बताओ कर लेगा ना तू कर ले कर लेगा कर लेगा मेरे ख्याल से शॉपिंग उसमें के अंदर इंपॉर्टेंट पड़ाव है गर्ल्स इन द हाउस यू नो लड़के जब साथ जाते हैं शॉपिंग में तो उनको कंटाल आता है है ना दे गेट बोर्ड राइट यू एग्री अरे मैम ने तो लफाड़ा ही मार दिया यार थप्पड़ मार दिया देख रहे हो उसको भी पता है तुम्हारे बारे में तो दोस्तों क्लास सर ज्यादा मुश्किल नहीं है बहुत जरूरी होता है अपने आसपास की औरतों के साथ शॉपिंग करने जाना क्योंकि उससे आप बेहतर इंसान बनते हो आपकी जिंदगी में जब अगली बार बुरा वक्त आएगा तो आप उस बुरे वक्त को उस शॉपिंग एक्सपीरियंस के साथ कंपेयर कर सकते हो तब आपको लगेगा कि यार अगर वो गुजर सकता था ना तो ये तो गुजर ही सकता है ज्यादा चीजें करनी नहीं है सिंपल-सिंपल से दो तीन स्टेप्स हैं जो मैं आपको बता दूं है ना सबसे पहली बात तू दिमाग लेके नहीं जाना है शॉपिंग पे इट्स अ फिजिकल एक्टिविटी नॉट अ मेंटल एक्टिविटी तेरे दिमाग का कुछ काम उसको होगा भी क्यों तू है कौन पहले तो फैशन तुझे नहीं पता है ना स्टाइल का श तेरे पूरे खानदान में किसी को नहीं आता तेरी खुद की शर्ट तो तुझे उसने ला के दी है तेरे को लगता है वो अपनी ड्रेस तेरे से पूछ के लेगी नहीं नो तो ऐसे में दोस्तों हमें क्या करना है ये बहुत इंपॉर्टेंट सवाल है कुछ नहीं करना है चाहे दिमाग में आप चाहे थाईलैंड घूमो चाहे एम्स्टडम जाओ उनको उससे कोई मतलब नहीं है सीधे चेंजिंग रूम के बाहर खड़े रहो जेब में हाथ डाल के गर्दन टिल्ट करके वो आएंगी अपने आप से बातें करेंगी और चली जाएंगी जब वो बीच में बात कर रही है तो बीच में ज्यादा ज्यादा जो है इंटरेक्टिव होने की जरूरत नहीं है चुपचाप खड़ा रहे स्माइल करता रहे एंड में जब वो आई कांटेक्ट करके आखिरी लाइन बोले तो उसमें बोल दे सही है वो आएंगे और बोलेंगी कैसा लग रहा है अभी देख अभी अभी ना अभी अभी तू बस कलर कलर देख खाली ठीक है क्योंकि अभी तो ब्लोटिंग हो रही है ना तो मैंने एक साइज बड़ा लिया है हां एक तो ये सब कुछ ना गोरे लोगों के लिए बनाते हैं ये देख ये यहां बटन है इसका यहां बटन है हमारे क्या घर वाले नहीं है क्या नहीं ये तो बहुत ऊपर हो जाएगा ना ये तो अच्छा नहीं लगेगा नहीं नहीं पर मैं क्या कर रही हूं मेरा जो जो टेलर है ना उससे मैं यहां टांका लगवा लूंगी तो कुछ चोकर वगैरह अगर पहनना रहेगा ना तो सही लगेगा फिर है ना पर एक प्रॉब्लम मेरे पास ऑलरेडी कैसा है तो मैं क्या सोच रही हूं हम्म उसको येलो के साथ पहन लूंगी इसको वाइट के साथ पहन लूंगी तो दो हो जाएंगे है ना जेब में हाथ डाल बोल वन टू थ्री एक बार फिर से करें वन टू थ्री शाबाश वेरी गुड बस एक डायरी में नोट कर लें दोस्तों सब लोग क्लास कि चाहे मौत आए या मूत आए चेंजिंग रूम के बाहर से बेटा हिलना नहीं चाहे जो हो जाए हां ना क्योंकि एक बार मेरे साथ हो चुका है एक बार क्या हुआ कि मैं चार-छ घंटे तक खड़ा रहा एक कपड़े की दुकान के सामने ठीक है चेंजिंग रूम के सामने और क्या होता है रिफ्लेक्स एक्शन कोई चीज होती है गर्म पानी में हाथ डालो तो हाथ अपने आप खींचता है तो मेरे दिमाग को ऐसा लगा कि कहीं मेरे पैरों की नसों में खून ना जम जाए लकवाकआ ना मार लूं मैं तो उसने मुझे बिना मुझसे पूछे चलवा दिया इतनी पास था मैं इतनी पास भाई साहब बैठे हैं इतनी पास आठ कदम चलाऊंगा मैं बड़ी मुश्किल से इतने में येलो वाला ड्रॉप ट्राई हो गया इतनी पास था मैं धीरे से बोलती जाकिर मैं पक्का पलट के देखता हूं थोड़ा जोर से बोलती बाबू पूरा स्टोर पलट के देखता है कौन बाबू नहीं है सब बाबू हैं ये बड़े-बड़े मूछों वाले दाढ़ियों वाले 45 45 साल के मुठंडे सब बाबू हैं आप बड़े हो गए डॉक्टर इंजीनियर नहीं बनते हो आप बनते हो लेकिन नहीं शी चोस वायलेंस आंखों से लेजर छोड़ी उसने 3 सेकंड बाद मुझे गुद्दी में गरमगरम लगने लगा मैंने पलट के देखा वहां शक्तिमान खड़ा हुआ था हाय गाइस मेरा नाम जाकिर खान है और मैं एक स्टैंड अप कॉमेडियन हूं हिंदुस्तान से यूरोप और यूके का टूर है तो यह होगा बहुत अच्छे से यूएस का थोड़ा सा बचा हुआ लेग जो है अभी मेडिसिन स्क्व गार्डन करेंगे बहुत बड़ा शो होगा वो ट्रंटो का बहुत बड़ा शो होगा और ये मेरी बड़ी ख्वाहिश है तो मैं अपने सब दोस्तों को बुला रहा हूं उसके बाद मेरे ख्याल से हिंदुस्तान में जो शोज़ हैं वो अभी हम अनाउंस कर देंगे आप आ जाओ ही ना सब लोग पहले से टिकट बुक कर लेना इस बार देखते हैं कि सब लोग बोलते हैं ना इंडियंस जो है वो एडवांस प्लानिंग नहीं कर पाते करके देखते हैं इस बार क्या पता हो जाए है ना मैं भी कोशिश कर रहा हूं आप भी कोशिश कीजिए हम लोग सब मिलके कर लेंगे ये वेबसाइट का हमारा लिंक है इसमें हम प्लान कर रहे हैं अभी तो आप इसके अंदर अपनी भी आप इसमें चवन्नी डाल सकते हैं यू कैन आल्सो पुट योर टू पेनी कि हमारे शहर में आ जाइए यहां पे आइए तो दुनिया में आप जहां भी रहते हैं अगले डेढ़ साल में हम कहां-कहां आए और आना चाहिए उसमें आप हमारी मदद कर सकते हैं तो यह वेबसाइट है इसमें आप अपना नाम नंबर डाल सकते हैं शेयर डाल सकते हैं अगर ऐसा कुछ छूट रहा होगा तो हम फिर उसको एनालाइज करके अगर ऐसी कोई जगह जहां पर हम आ सकते हैं तो हम आने की कोशिश करेंगे
Mummy Aur Shopping | Zakir Khan | Stand Up Comedy | Sukha Puri 9
Channel: Thomas G
Share transcript:
Want to generate another YouTube transcript?
Enter a YouTube URL below to generate a new transcript.